Header Image

Gym Diet: चिकन, अंडा या पनीर: जिम वालों के लिए कौन बेहतर?

Gym Diet: चिकन, अंडा या पनीर: जिम वालों के लिए कौन बेहतर?

Last Updated Nov - 25 - 2025, 04:53 PM | Source : Fela News

Protein For Gym Lovers: हम जिम में घंटों मेहनत करते हैं और सोचते हैं कि इससे मसल्स बन जाएंगे, लेकिन मसल्स बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है प्रोटीन. आइए जानें किन
चिकन, अंडा या पनीर
चिकन, अंडा या पनीर

Chicken Vs Egg Vs Paneer: मसल्स बनाने के लिए सिर्फ जिम में पसीना बहाना काफी नहीं है. असली फर्क आपकी डाइट में मौजूद प्रोटीन लाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, सही मात्रा में और सही सोर्स से मिलने वाला प्रोटीन मसल रिकवरी, ग्रोथ और स्ट्रेंथ बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है.

बाजार में कई प्रोटीन सोर्स मौजूद हैं—अंडा, चिकन, पनीर और कई सप्लीमेंट्स. लेकिन इनमें से आपके लिए सबसे बेहतर क्या है? आइए समझते हैं.

अंडा: बजट-फ्रेंडली और हाई क्वालिटी प्रोटीन

अंडे को प्रोटीन का सबसे आसान और असरदार स्रोत माना जाता है. इसमें सभी जरूरी अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो सीधे मसल बिल्डिंग में काम आते हैं.

जर्दी में मौजूद हेल्दी फैट और विटामिन B12 ऊर्जा और रिकवरी को बेहतर बनाता है.

चिकन और लीन मीट: नॉन-वेज लवर्स के लिए बेस्ट

नॉन-वेज खाने वालों के लिए चिकन सबसे पॉपुलर प्रोटीन सोर्स है.

इसमें फैट कम और प्रोटीन ज्यादा होता है, जिसे शरीर जल्दी अब्जॉर्ब कर लेता है.

इसके अलावा मछली और मटन में मौजूद आयरन और ओमेगा-3 फैटी एसिड मसल्स की रिकवरी को तेज करते हैं.

पनीर: वेजिटेरियन लोगों के लिए पावरफुल प्रोटीन

पनीर केसिन प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, जो धीरे-धीरे डाइजेस्ट होता है.

इसकी वजह से लंबे समय तक मसल्स टूटते नहीं हैं.

इसे सब्जी, सलाद या टिक्का – किसी भी रूप में खाएं, प्रोटीन अच्छी मात्रा में मिलता है.

सप्लीमेंट्स कब लें?

अगर डाइट से जरूरी प्रोटीन पूरा ना हो पाए, तब सप्लीमेंट्स लिए जा सकते हैं.

व्हे या प्लांट-बेस्ड प्रोटीन दोनों ही विकल्प मौजूद हैं, लेकिन हमेशा कम ऐडिटिव वाले और अच्छे अमीनो एसिड प्रोफाइल वाले सप्लीमेंट्स चुनें.

प्रोटीन का असर कैसे बढ़ाएं?

- दिनभर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में प्रोटीन लें ताकि शरीर उसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके.

- स्मार्ट कॉम्बो जैसे दाल-चावल या रोटी-दाल अमीनो एसिड प्रोफाइल को पूरा करते हैं.

- वर्कआउट के बाद 30-60 मिनट के भीतर प्रोटीन लें, इससे रिकवरी तेज होती है.

- पानी खूब पिएं, क्योंकि हाई प्रोटीन डाइट में हाइड्रेशन की जरूरत बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें-  

हर उम्र में कितनी कसरत जरूरी लगती है सच जानें…

Share :

Trending this week

चिकन, अंडा या पनीर

Nov - 25 - 2025

Chicken Vs Egg Vs Paneer: मसल्स बनाने के लिए सिर्फ जिम में पसीना बहाना क... Read More

हर उम्र में कितनी कसरत जरूरी लगती है सच जानें…

Nov - 25 - 2025

हम सभी जानते हैं कि फिट रहना जरूरी है, लेकिन कितनी ... Read More

क्रिएटिनिन बढ़े तो खतरा क्यों बढ़ जाता है…

Nov - 25 - 2025

क्रिएटिनिन हमारे शरीर का एक ऐसा केमिकल है जो मांस... Read More