Last Updated Jul - 18 - 2025, 02:02 PM | Source : Fela news
भारी बारिश के बाद भोपाल के MP नगर में मुख्य सड़क धंस गई; गड्ढा 10 फुट गहरा और यातायात बुरी तरह प्रभावित।
भोपाल में बरसात ने बुधवार की सुबह स्थानीय MP नगर की मुख्य सड़क को खोखला कर दिया, जिससे 8 से 10 फुट चौड़ी और गहरी खाई बन गई। इस रोड ब्रेकडाउन के कारण ट्रैफिक जाम मच गया और आसपास के इलाके—New Bhopal, BHEL टाउनशिप और Old City में आवागमन बाधित हो गया ।
क्षिणा आराम से वाहन चालक या पैदल चलने वाले वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। PWD विभाग की टीम ने सुबह ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया और स्थान को बैरिकेड लगाकर सुरक्षित किया। SDM ने बताया कि पुराने ड्रेनेज सिस्टम और नमी से मिट्टी धंसी, जिसके कारण सतह कमजोर हुई।
कॉंग्रेस के Abhinav Barolia ने मौके पर धरना देकर सरकार की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए, और मंत्री Rakesh Singh की लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने पलटवार में खुद गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन किया, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ ।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बारिश के दौरान पानी जमने से यह स्थिति बनी और आवागमन मुश्किल हो गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 50 हज़ार रुपये राहत और घायलों को निशुल्क इलाज का भरोसा दिया है।
इस हादसे ने सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की समय पर मरम्मत और गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता को फिर याद दिलाया है।