Last Updated Jul - 18 - 2025, 03:22 PM | Source : Fela news
Ashok Gehlot ने अमित शाह से कन्हैया लाल केस की कार्यवाही में देरी पर सवाल उठाया—“कब होगी परिवार को न्याय?”Ashok Gehlot ने अमित शाह से कन्हैया लाल केस की कार्यवा
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा कि 2022 के उडुपूर दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में गृह मंत्री अमित शाह को स्पष्ट करना चाहिए कि इतनी देरी क्यों हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस मुद्दे को राजनीतिकरण किया था, जिससे राज्य में चुनाव हारने में योगदान मिला ।
गहलोत ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी लेकिन NIA की जाँच धीमी है और कोर्ट कार्यवाही लंबित चल रही है। उन्होंने दावा किया कि परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा मिला लेकिन अब तक दोषियों को फांसी नहीं दी गई।
उन्होंने खबर दी कि हाल ही में सरकार द्वारा अलवर में दलित लड़के पर हमले की घटना की भी अनदेखी हुई। गहलोत ने गृह मंत्री से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा।
इस बातचीत से यह स्पष्ट होता है कि कन्हैया लाल हत्या की फॉलो-अप कार्यवाही अब भी मुख्य राजनीतिक मुद्दों में बनी हुई है और राजस्थान में कानून व्यवस्था एक बार फिर चुनावी बहस का केंद्र बन गई है।