Last Updated Jul - 14 - 2025, 03:42 PM | Source : Fela News
Sneha Debnath News: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा स्नेहा देबनाथ पिछले छह दिन से लापता थी. वहीं अब उसका शव फ्लाईओवर के नीचे यमुना से बरामद हुआ है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही त्रिपुरा की छात्रा स्नेहा देबनाथ बीते 6 दिनों से लापता थीं। अब उनका शव यमुना नदी से बरामद हुआ है, जिससे छात्रा की मौत को लेकर गहरा दुख और सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस को स्नेहा का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें यह संकेत है कि उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
स्नेहा की मौत ने न केवल उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक छात्रा आत्महत्या जैसा कदम उठाने को क्यों मजबूर हुई। कई लोग दिल्ली पुलिस से गहन जांच की मांग कर रहे हैं ताकि यह साफ हो सके कि यह आत्महत्या थी या किसी और वजह से मौत हुई।
देशभर में छात्र-छात्राओं की मानसिक स्थिति और सुरक्षा को लेकर फिर से बहस तेज हो गई है। स्नेहा को इंसाफ मिले, यही सभी की मांग है।