Header Image

पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पर CBI का शिकंजा, 2200 करोड़ के ठेके में भ्रष्टाचार का मामला।

पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पर CBI का शिकंजा, 2200 करोड़ के ठेके में भ्रष्टाचार का मामला।

Last Updated May - 23 - 2025, 02:40 PM | Source : Fela News

CBI ने सतपाल मलिक समेत 6 लोगों के खिलाफ किया चार्जशीट दाखिल, किरीु पनबिजली घोटाले में हुई बड़ी कार्रवाई
पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पर CBI का शिकंजा
पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक पर CBI का शिकंजा

 

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक और पांच अन्य लोगों के खिलाफ किरीु पनबिजली परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गुरुवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह जानकारी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से दी है।

2024 में सीबीआई ने दिल्ली और जम्मू में आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छानबीन 2200 करोड़ रुपये के सिविल कॉन्ट्रैक्ट के आवंटन में भ्रष्टाचार की आशंका के चलते की गई थी। यह ठेके किरीु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट से जुड़े थे।

इस पूरे मामले की शुरुआत 2022 में हुई जब जम्मू-कश्मीर सरकार ने सीबीआई से जांच की मांग की थी। दरअसल, राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान सतपाल मलिक ने दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में गड़बड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के बदले 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश हुई थी, जिनमें से एक किरीु परियोजना से जुड़ी थी।

हालांकि, पिछले साल सीबीआई की उनके आवास पर छापेमारी के बाद मलिक ने सभी आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "वो लोग जिन्हें मैंने भ्रष्टाचार के लिए आरोपित किया, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हुई। उल्टा मुझे ही निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें मेरे घर से 4-5 कुर्ते और पायजामे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुझे डराना चाहता है, लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, न डरूंगा, न झुकूंगा।"

यह मामला अब चार्जशीट तक पहुंच चुका है और इससे जुड़ी अगली कार्रवाई पर पूरे देश की नजर बनी हुई है।

 

Share :