Last Updated Aug - 27 - 2025, 01:13 PM | Source : Fela News
Delhi Sarkari Naukri Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई भर्तियां निकाली हैं, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Delhi govt jobs Vacancy: अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 334 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है, इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं, डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर पद के लिए 10वीं पास के साथ लाइट मोटर व्हीकल का लाइसेंस और 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। उम्र सीमा 18 से 27 साल तय की गई है। एससी और एसटी उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। लेकिन एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल्स