Last Updated Jun - 18 - 2025, 03:29 PM | Source : Fela News
एयर इंडिया को DGCA ने सख्त हिदायत दी है। विमान सुरक्षा उपायों और उड़ानों की नियमित निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को सख्त निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में सामने आई तकनीकी और सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं के बाद DGCA ने एयरलाइन के CEO से कहा है कि विमान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और उड़ानों के संचालन में लापरवाही न हो।
DGCA ने एयर इंडिया से कहा है कि वह सभी विमानों की समय पर जांच सुनिश्चित करे और यात्रियों की सुरक्षा में कोई ढील न बरती जाए। साथ ही उड़ान संचालन और रखरखाव प्रक्रियाओं को और कड़ा करने के लिए भी कहा गया है।
एयर इंडिया से जुड़ी कुछ हालिया घटनाएं DGCA की नजर में आई थीं, जिनमें तकनीकी खामी और उड़ान में देरी जैसी शिकायतें शामिल थीं। इन घटनाओं को लेकर DGCA ने चिंता जताई और कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अब एयर इंडिया पर दबाव है कि वह संचालन संबंधी खामियों को तुरंत सुधारे और DGCA के मानकों के अनुसार काम करे। यह निर्देश भारत की विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीरता का संकेत है।