Header Image

स्पाइसजेट स्टाफ से झगड़ा: आर्मी अफसर ने किया हमला, लगेज विवाद पहुंचा अस्पताल

स्पाइसजेट स्टाफ से झगड़ा: आर्मी अफसर ने किया हमला, लगेज विवाद पहुंचा अस्पताल

Last Updated Aug - 04 - 2025, 01:13 PM | Source : Fela News

ओवरवेट लगेज को लेकर शुरू हुआ झगड़ा हिंसक हो गया जब एक आर्मी अफसर ने स्पाइसजेट कर्मचारियों पर हमला कर दिया। मारपीट में कर्मचारी घायल होकर अस्पताल पहुंचा।
स्पाइसजेट स्टाफ से झगड़ा
स्पाइसजेट स्टाफ से झगड़ा

श्रीनगर एयरपोर्ट पर 26 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना में एक सीनियर आर्मी अफसर ने स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर गंभीर हमला कर दिया, जिसमें एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और दूसरे की जबड़े की हड्डी टूट गई।

स्पाइसजेट के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली जाने वाले आर्मी अधिकारी के पास 16 किलोग्राम का हैंड बैगेज था, जो तय सीमा 7 किलो से दोगुना अधिक है। जब कर्मचारियों ने नियमों के तहत अतिरिक्त शुल्क देने की बात कही, तो अधिकारी ने न सिर्फ भुगतान से इनकार किया, बल्कि बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरन एरोब्रिज में घुस गए। इसके बाद CISF ने उन्हें गेट पर वापस लाया।

वहीं से मामला हिंसक हो गया। एयरलाइन के मुताबिक, गेट पर अफसर ने चार कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वे चेक-इन डेस्क की सूचना पट्टी से कर्मचारियों को मारते नजर आते हैं, जबकि एक CISF जवान उन्हें रोकने की कोशिश करता दिख रहा है।

स्पाइसजेट ने बताया कि एक कर्मचारी को रीढ़ की गंभीर चोटें आईं, एक का जबड़ा टूट गया और एक कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन आरोपी उस पर लात-घूंसे बरसाता रहा।

एयरलाइन ने इस हमले को "जानलेवा हमला" बताया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आरोपी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कंपनी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना एयरपोर्ट सुरक्षा, नियमों की अनदेखी और फ्रंटलाइन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गहरे सवाल खड़े कर रही है।

 

Share :

Trending this week

आयरलैंड में भारतीयों पर बढ़ते हमले

Aug - 04 - 2025

आयरलैंड में भारतीय मूल के लोगों पर हो रहे हमलों को देखते ... Read More

'डेड इकॉनमी' बयान पर राहुल गांधी का बचाव

Aug - 04 - 2025

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी नेता राहुल गांधी द्वा... Read More

केरल के ‘2 रुपये वाले डॉक्टर’ AK रायारू गोपाल का निधन

Aug - 04 - 2025

केरल के कन्नूर में जनसेवा की मिसाल बने डॉक्टर AK रायारू ग... Read More