Header Image

गुजरात बना सौर ऊर्जा का अग्रणी राज्य, पीएम सूर्य घर योजना में सबसे अधिक 41% योगदान

गुजरात बना सौर ऊर्जा का अग्रणी राज्य, पीएम सूर्य घर योजना में सबसे अधिक 41% योगदान

Last Updated May - 16 - 2025, 12:57 PM | Source : Fela News

गुजरात ने प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 3.51 लाख से अधिक घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। 
गुजरात बना सौर ऊर्जा का अग्रणी राज्य
गुजरात बना सौर ऊर्जा का अग्रणी राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी 2024 में शुरू की गई "पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना" का उद्देश्य देश के एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है।  इस योजना के तहत गुजरात ने अब तक 3,51,273 घरों में सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर 41.47% योगदान दिया है, जो देश में सबसे अधिक है  ।

योजना के तहत, सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 60% तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है।  अब तक 5.54 लाख घरों को औसतन ₹77,800 की सब्सिडी दी जा चुकी है  ।

गुजरात सरकार की "सूर्य गुजरात" योजना और केंद्र की पहल के समन्वय से राज्य में सौर ऊर्जा को व्यापक रूप से अपनाया गया है।  इससे न केवल बिजली बिल में कमी आई है, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर परिवारों को अतिरिक्त आय भी हो रही है। 

योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जहां इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय पोर्टल (https://www.pmsuryaghar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  सब्सिडी की राशि आमतौर पर 15 दिनों के भीतर लाभार्थी के खाते में जमा हो जाती है। 

गुजरात की यह उपलब्धि देश को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।  अन्य राज्य भी इस मॉडल को अपनाकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे सकते हैं। 

Share :

Trending this week

feal news

May - 16 - 2025

test slug url 435 fdfdg test slug url 435 fdfdgtest slug url 435 fdfdgtest slug url 435 fdfdgtest slug url 435 fdfdgtest slug url 435 fdfdgtes... Read More

पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि पर बातचीत की पेशकश की

May - 16 - 2025

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले म... Read More