Header Image

हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका ने मां से की मारपीट आखिर क्या है घर के झगड़े की सच्चाई

हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका ने मां से की मारपीट आखिर क्या है घर के झगड़े की सच्चाई

Last Updated Nov - 06 - 2025, 05:39 PM | Source : Fela News

हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका पर अपनी मां से मारपीट का आरोप लगा है। घर में हुए झगड़े का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका ने मां से की मारपीट आखिर क्या है घर के झगड़े की सच्चाई
हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका ने मां से की मारपीट आखिर क्या है घर के झगड़े की सच्चाई

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर वंशिका अपनी मां के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि झगड़ा मकान को लेकर हुआ, जहां वंशिका ने अपनी मां से घर अपने नाम कराने की मांग की और इंकार करने पर उन्हें गंदी गालियां देने लगी।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वंशिका गुस्से में अपनी मां पर हाथ उठाती है और लगातार अपशब्द कहती है। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन वंशिका का गुस्सा थमने का नाम नहीं लेता। यह पूरा वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया।

पड़ोसियों के अनुसार, वंशिका और उसकी मां के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि वंशिका यूट्यूब पर फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो बनाती है और हाल ही में उसकी लोकप्रियता बढ़ी है। लेकिन घर के भीतर का यह विवाद अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी। अभी तक किसी भी ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने वंशिका के व्यवहार की कड़ी आलोचना की है।

यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया की चमक के पीछे कभी-कभी निजी जिंदगी में कितना तनाव और विवाद छिपा होता है। हापुड़ की इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शोहरत पाने के बाद कुछ लोग अपनी सीमाएं भूल जाते हैं।

 

 

Share :

Trending this week

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर अग्निशमन अधिकारियों कार्रवाई

Nov - 08 - 2025

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ कोचिंग सेंटर के ब... Read More

'वंदे मातरम' के 150 साल.

Nov - 07 - 2025

भारत के राष्ट्रगान से पहले गाए जाने वाले ‘वंदे मातरम&rsqu... Read More

धोनी मानहानि केस में मद्रास हाईकोर्ट ने संपत कुमार की याचिका खारिज की

Nov - 07 - 2025

मद्रास हाईकोर्ट ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी संपत कुमार ... Read More