Header Image

‘हैलो सर, जंगल में लाश पड़ी है’—बागपत पुलिस को आया अनजान कॉल, मौके पर जाकर हुआ बड़ा खुलासा

‘हैलो सर, जंगल में लाश पड़ी है’—बागपत पुलिस को आया अनजान कॉल, मौके पर जाकर हुआ बड़ा खुलासा

Last Updated Jul - 09 - 2025, 12:38 PM | Source : Fela News

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक अनजान कॉल ने पुलिस को चौंका दिया। कॉलर ने बताया कि जंगल में एक लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मा
बागपत पुलिस को आया अनजान कॉल
बागपत पुलिस को आया अनजान कॉल

बागपत पुलिस को एक अनजान नंबर से कॉल आया—‘हैलो सर, जंगल में लाश पड़ी है।’ कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस जब जंगल में पहुंची तो वहां एक युवक की लाश पड़ी थी। मृतक की पहचान गांव निवासी विपिन उर्फ गोलू के रूप में हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि विपिन की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे और घटनास्थल के आसपास संघर्ष के सबूत भी मिले। पुलिस का मानना है कि हत्या किसी रंजिश के चलते की गई है। मौके से कुछ अहम सुराग जुटाए गए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इलाके में इस सनसनीखेज वारदात के बाद दहशत फैल गई है। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू पर नजर रखे हुए है।

Share :

Trending this week

क्या चिराग और मांझी ही दलित राजनीति के चेहरे?

Jul - 11 - 2025

बिहार की सियासत में दलित वोट बैंक हमेशा से बेहद अ... Read More