Last Updated Aug - 26 - 2025, 04:28 PM | Source : Fela News
गोगाजी भक्तों से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, देर रात हुआ हादसा।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नेशनल हाईवे-34 पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं, जबकि 45 लोग घायल हुए हैं।
हादसा घाटल गांव के पास उस समय हुआ जब गोगाजी के भक्तों से भरे एक ट्रैक्टर को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। ये सभी भक्त यूपी के कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर सवार कई लोग सड़क पर गिर गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।