Last Updated May - 23 - 2025, 10:39 AM | Source : Fela News
Uttar Pradesh Irrigation Department: दिल्ली के जामिया नगर में यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित जगहों पर नोटिस ल
UP News:दिल्ली के ओखला इलाके के जामिया नगर में यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर कई घर और दुकानें अवैध तरीके से बनाई गई हैं। प्रशासन ने इन घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया है। ये नोटिस 22 मई को दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि इन अवैध निर्माणों को 15 दिनों के अंदर हटाना होगा।
अगर लोग खुद इन्हें नहीं हटाते, तो प्रशासन बुलडोजर से ये निर्माण तोड़ देगा। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की जा रही है, जिसमें कहा गया था कि ओखला गांव में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए।
इस इलाके और आसपास की कॉलोनियों में कई लोग सरकारी जमीन पर बिना अनुमति घर बना बैठे हैं, खासकर यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर। प्रशासन ने नोटिस चिपकाकर लोगों को चेतावनी दी है कि अवैध कब्जा हटाएं वरना कार्रवाई होगी। पहले भी तैमूर नगर इलाके में ऐसे अवैध निर्माण तोड़े जा चुके हैं।