Header Image

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जैसलमेर में बंदी, जोधपुर में अलर्ट के लिए बजे सायरन.

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जैसलमेर में बंदी, जोधपुर में अलर्ट के लिए बजे सायरन.

Last Updated May - 10 - 2025, 01:06 PM | Source : Fela News

India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए जैसलमेर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस ने सभी दुकानों को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जैसलमेर में बंदी, जोधपुर में अलर्ट के लिए बजे सायरन.
भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जैसलमेर में बंदी, जोधपुर में अलर्ट के लिए बजे सायरन.

Jaisalmer Bandh: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण राजस्थान के बॉर्डर जिले जैसलमेर में पूरी तरह से बंदी लागू कर दी गई है। प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिए हैं और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और बाहर न निकलें।

शनिवार सुबह ब्लैकआउट खत्म होने के बाद बाजार खुले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से अब सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक लगा दी गई है।

जैसलमेर पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी बाहर न निकले और समूह में इकट्ठा न हो। सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। साथ ही, पुलिस ने लोगों से प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों में सहयोग करने को कहा है।

इधर, जोधपुर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहां बाजार बंद कराए जा रहे हैं और पुलिस लगातार माइक से दुकानदारों को तुरंत दुकानें बंद करने के निर्देश दे रही है।

इसके अलावा, जैसलमेर के किशनघाट इलाके में एक अज्ञात वस्तु का मलबा मिला है, जिसे पुलिस और सेना ने कब्जे में ले लिया है। यह मलबा भारत-पाक सैन्य संघर्ष के दौरान गिरा था।

Share :

Trending this week

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जैसलमेर में बंदी, जोधपुर में अलर्ट के लिए बजे सायरन.

May - 10 - 2025

Jaisalmer Bandh: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण राजस्था... Read More

सिरसा-सूरतगढ़ एयरबेस सुरक्षित हैं, S-400 को कोई नुकसान नहीं हुआ

May - 10 - 2025

MEA Press Conference: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। विदेश मंत्र... Read More

भारत ने रात में पाकिस्तान की हरकत का कैसे जवाब दिया।

May - 10 - 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। शुक्रव... Read More