Header Image

Mahua Moitra Marriage: महुआ मोइत्रा से शादी करने वाले पिनाकी मिश्रा कौन हैं?

Mahua Moitra Marriage: महुआ मोइत्रा से शादी करने वाले पिनाकी मिश्रा कौन हैं?

Last Updated Jun - 05 - 2025, 05:57 PM | Source : Fela News

Who is Pinaki Misra तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फ
महुआ मोइत्रा से शादी करने वाले पिनाकी मिश्रा कौन हैं?
महुआ मोइत्रा से शादी करने वाले पिनाकी मिश्रा कौन हैं?

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी की है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। महुआ ने 3 मई को जर्मनी में quietly शादी की।

पिनाकी मिश्रा ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजू जनता दल के सांसद रह चुके हैं। वे कटक के रहने वाले हैं और 1996 में अपने संसदीय करियर की शुरुआत की थी। उस चुनाव में उन्होंने केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी को हराया था। पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट भी रह चुके हैं और राजनीति व कानून में तीन दशकों का अनुभव रखते हैं। वे वित्त और बिजनेस कमेटियों के सदस्य भी रह चुके हैं। संसद में वे अपनी शांत और सधी हुई बातें रखने के लिए जाने जाते हैं।

पिनाकी मिश्रा का जन्म 23 अक्टूबर 1959 को हुआ था। उनके पिता का नाम लोकनाथ मिश्रा और मां का नाम बीनापाणि मिश्रा है। पिनाकी मिश्रा ने 1984 में संगीता मिश्रा से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में बीए ऑनर्स और लॉ की पढ़ाई की है।

उनका राजनीतिक करियर बहुत सफल रहा है। 1996 में 11वीं लोकसभा में शामिल होने के बाद वे विदेश मामलों की कमेटी के सदस्य बने। 2009 में दूसरी बार सांसद चुने गए और फिर से विदेश मामलों की कमेटी के सदस्य बने। वे कानून, सिविल एविएशन और कार्मिक मंत्रालय की कमेटियों के सदस्य भी रहे। 2014 और 2019 में लगातार तीसरी और चौथी बार जीत हासिल की। 2019 में उन्हें लोकसभा में बीजू जनता दल का नेता बनाया गया।

Share :

Trending this week

बीजेपी नेता वाला दांव काम क्यों आया

Dec - 15 - 2025

आज बीजेपी ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है और बिहार के युव... Read More

MGNREGA हटकर अब नया

Dec - 15 - 2025

नई सरकार अपने पुराने रोजगार कानून MGNREGA की जगह एक नया रोजगा... Read More