Header Image

महाराष्ट्र में नासिक सड़क हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र में नासिक सड़क हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated Jul - 17 - 2025, 01:13 PM | Source : Fela News

नाशिक में देर रात कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर से सात लोग, जिसमें एक बच्चा की मौत, और दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
महाराष्ट्र में नासिक सड़क हादसा
महाराष्ट्र में नासिक सड़क हादसा

भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात महाराष्ट्र के नाशिक जिले के डिंडोरी मार्ग पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बाइक के डिब्बे में जा घुसी। पहले गार्डर के साथ टक्कर हुई, फिर दोनों वाहन सड़क के किनारे दूसरे रास्ते पर पलट गए और बाद में नाले में जा गिरे ।

इस हादसे में बाइक सवार सात लोग, एक 2 वर्षीय बच्चा सहित,की मौके पर ही मौत हो गई है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सड़क पर घना अँधेरा था और पद चिन्ह कम होने से वाहन चालकों के लिए समस्या बनी हुई थी।

पुलिस पूरे दोष का निर्धारण जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी, लेकिन प्राथमिक कारण तेज रफ्तार और अंधेरे को माना जा रहा है। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि मृतकों में तीन पुरुष व चार महिलाएं शामिल थीं, तथा उनमें से कई को अंग संचालन की आवश्यकता थी।

प्रशासन ने बताया कि सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवारों को 50,000 रुपए की राहत राशि दी जाएगी और घायल मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। तहसीलदार ने सड़क पर अंडर–वेकलेंस लाइटिंग की कमी पर चिंतित होकर जल्द उपाय की बात कही है।

राज्य परिवहन विभाग ने दुर्घटना वाले क्षेत्र पर 40 किमी/घंटा की सीमित गति और अतिरिक्त संकेत प्रकाश लगाने के निर्देश दिए हैं।

यह हादसा महाराष्ट्र में यातायात सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की पुनः जांच करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

Share :

Trending this week

कर्नाटक भाजपा विधायक पर हमलावर

Jul - 17 - 2025

 मंगलवार को एक रियल एस्टेट कारोबारी शिवकुमार क... Read More

महाराष्ट्र में नासिक सड़क हादसा

Jul - 17 - 2025

भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात महाराष्ट्र के न... Read More