Last Updated Jul - 01 - 2025, 01:25 PM | Source : Fela News
नवी मुंबई में तीन दिन की नवजात बच्ची सड़क किनारे टोकरी में मिली। साथ में माता-पिता का माफीनामा भी मिला, जिसमें मजबूरी में बच्ची को छोड़ने की बात लिखी थी।
नवी मुंबई के पनवेल इलाके में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। तीन दिन की एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने सड़क किनारे नीले रंग की टोकरी में छोड़ दिया, साथ ही एक माफीनामा भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी आर्थिक मजबूरी का हवाला दिया।
घटना शनिवार की है, जब तक्का कॉलोनी के पास एक स्थानीय निवासी को सड़क किनारे टोकरी में बच्ची दिखी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने संरक्षण में लिया।
बच्ची के पास रखे एक नोट में अंग्रेजी में लिखा गया था कि माता-पिता की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वे इस बच्ची की परवरिश करने में असमर्थ हैं। नोट में उन्होंने "सॉरी" लिखते हुए अफसोस जताया कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था।
पुलिस ने बच्ची को तत्काल एक शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की हालत स्थिर बताई।
फिलहाल पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुटी है। पनवेल टाउन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।