Last Updated Sep - 06 - 2025, 03:23 PM | Source : Fela News
ऑपरेशन सिंदूर 88 घंटे चला, जिसमें भारतीय सेना ने अद्भुत साहस दिखाया। आर्मी चीफ ने बताया कि कैसे जवानों ने मुश्किल हालात में मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने बयान में “ऑपरेशन सिंदूर” की पूरी कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार 88 घंटे तक चला और बिल्कुल समुद्र की लहर की तरह आगे बढ़ता गया।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि इस ऑपरेशन में सेना के जवानों ने अद्भुत साहस और धैर्य दिखाया। कठिन हालात और लगातार दबाव के बावजूद उन्होंने मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
यह बयान उनके किताब विमोचन कार्यक्रम के दौरान आया, जहां उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि सैनिकों की जज़्बे और संकल्प की मिसाल है।
उन्होंने जवानों की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि भारतीय सेना हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तैयार रहती है।