Last Updated Sep - 05 - 2025, 04:29 PM | Source : Fela News
भारत के लिए गर्व का पल है। 14 वर्षीय माधव गोपाल कामथ ने वर्ल्ड यूथ स्क्रैबल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया। उनकी जीत पर बधाइयों की बौछार हो रही
भारत के लिए ऐतिहासिक पल आया है, जब दिल्ली के 14 वर्षीय माधव गोपाल कामथ ने मलेशिया में आयोजित World Youth Scrabble Championship जीतकर नया इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।
माधव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और खिताब हासिल किया। स्क्रैबल जैसे बौद्धिक खेल में भारत की यह उपलब्धि खास मानी जा रही है, क्योंकि अब तक इस प्रतियोगिता में भारत का कोई खिलाड़ी विजेता नहीं बन पाया था।
इस जीत के बाद माधव को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि भारत में स्क्रैबल जैसे खेलों को नई पहचान और लोकप्रियता दिलाएगी।
मलेशिया में हुई इस चैंपियनशिप में दर्जनों देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन माधव ने अपनी रणनीति और शब्दों की ताकत से सबको पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी भारत के नाम की।