Last Updated May - 05 - 2025, 12:03 PM | Source : Fela News
Private Fees School Act in Delhi: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर रोक लगाने के लिए नया कानून लाया जा रहा है। यह प्राइवेट स्कूल फीस एक्ट 13 और 14 मई
Delhi Vidhan Sabha Special Session: दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर रोक लगाने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके लिए 13 और 14 मई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र में "प्राइवेट स्कूल फीस एक्ट" पेश किया जाएगा।
क्या है खास:
अभिभावकों का दबाव:
लंबे समय से फीस बढ़ोतरी के खिलाफ माता-पिता विरोध कर रहे थे। दिल्ली सरकार ने अब तक 1677 प्राइवेट स्कूलों में से 970 की जांच की है और 150 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है।