Last Updated Apr - 30 - 2025, 04:35 PM | Source : Fela News
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा कि 11 मई से जन सुराज पार्टी पूरे बिहार में एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में हम 1 करोड़ लोगों से मिलकर तीन अहम
प्रशांत किशोर ने जमुई में पत्रकारों से कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं, यह बात साफ है। चाहे वह आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू या किसी भी पार्टी या जाति, धर्म के समर्थक हों, लोग बदलाव की इच्छा रखते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 30-35 सालों में सभी पार्टियों के नेताओं को देखा है।
प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार की बुनियादी समस्याओं जैसे शिक्षा, रोजगार और पलायन में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोग दूसरे राज्यों में हो रही तरक्की देख रहे हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि बदलाव का अग्रदूत कौन होगा, इस पर बहस हो सकती है, लेकिन यह साफ है कि लोग बदलाव चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि 20 मई से वह 'बिहार बदलाव यात्रा' शुरू करेंगे। 11 मई को जन सुराज पार्टी राज्यभर में हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत वे बिहार के 1 करोड़ लोगों से तीन मुद्दों पर बात करेंगे – जाति जनगणना, दलित और महादलित परिवारों को जमीन देना, और जमीन सर्वेक्षण।
कश्मीर में हुए हमले और सरकार के एक्शन पर उन्होंने कहा, "कुछ बातें केंद्र सरकार का मामला हैं, जैसे विदेश नीति और सुरक्षा। पूरे देश की जनता और विपक्ष सरकार के फैसलों के साथ खड़ा है और इस घटना की निंदा करता है।"
यह भी पढ़े : कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, तो शरद पवार ने साफ कहा, 'हम पीएम मोदी...'