Last Updated Aug - 12 - 2025, 06:04 PM | Source : Fela News
कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली-NCR से आवारा कुत्ते हटाने का आदेश इंसानियत और विज्ञान आधारित पुरानी नीति से
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश इंसानियत और विज्ञान आधारित पुरानी नीति से पीछे हटना है। उनके मुताबिक, ये बेजुबान कोई समस्या नहीं जिन्हें खत्म कर दिया जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि सड़कों की सुरक्षा के लिए शेल्टर, नसबंदी, वैक्सीनेशन और सामुदायिक देखभाल जरूरी है, और ये काम बिना क्रूरता के किया जा सकता है। अचानक सभी कुत्तों को हटाने का कदम क्रूर, अदूरदर्शी और संवेदनहीन है। जनसुरक्षा और पशु कल्याण दोनों साथ-साथ सुनिश्चित किए जा सकते हैं।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के हमलों और रेबीज से हो रही मौतों पर स्वत: संज्ञान लिया था। कोर्ट ने आठ हफ्तों में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने और छह हफ्तों में 5000 कुत्ते पकड़ने का अभियान शुरू करने का आदेश दिया। शुरुआत संवेदनशील इलाकों से करने और कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर सख्ती बरतने को कहा गया। कोर्ट ने 28 जुलाई को इस मुद्दे को बेहद गंभीर और डराने वाला बताया था।