Header Image

सुल्तानपुर के 'बाहुबली ब्रदर्स' का आरोप, BJP विधायक से है जान का खतरा

सुल्तानपुर के 'बाहुबली ब्रदर्स' का आरोप, BJP विधायक से है जान का खतरा

Last Updated Sep - 08 - 2025, 02:56 PM | Source : Fela News

सुल्तानपुर में 'बाहुबली ब्रदर्स' ने दावा किया कि उन्हें बीजेपी विधायक से जान का खतरा है, मामले ने इलाके में सुरक्षा और राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है।
सुल्तानपुर के 'बाहुबली ब्रदर्स' का आरोप
सुल्तानपुर के 'बाहुबली ब्रदर्स' का आरोप

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मशहूर ‘बाहुबली ब्रदर्स’ सोनू और मोनू ने अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि बीजेपी विधायक से उन्हें खतरा है और यह दुश्मनी करीब डेढ़ दशक पुरानी है।

दोनों भाइयों ने आरोप लगाया कि विधायक की ओर से लगातार दबाव और धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने आशंका जताई कि कभी भी उन पर हमला कराया जा सकता है। यह विवाद वर्षों पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसने अब दोबारा तूल पकड़ लिया है।

इस मामले ने इलाके में राजनीतिक और आपराधिक रिश्तों की कड़ी को फिर से उजागर कर दिया है। स्थानीय लोग मानते हैं कि बाहुबली ब्रदर्स और विधायक के बीच का टकराव सुल्तानपुर की सियासत और अपराध जगत दोनों को प्रभावित कर सकता है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपों के सामने आने के बाद तनाव का माहौल और बढ़ गया है।

 

Share :