Header Image

दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकलेगी, इन रास्तों पर भीड़ रहेगी, ट्रैफिक पुलिस ने दी चेतावनी.

दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकलेगी, इन रास्तों पर भीड़ रहेगी, ट्रैफिक पुलिस ने दी चेतावनी.

Last Updated May - 13 - 2025, 03:52 PM | Source : Fela News

Tiranga Shaurya Samman Yatra In Delhi: दिल्ली में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जरूरी जानकारी दी है. इसलिए घर से निकलने से पहले ये खबर जरू
दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकलेगी, इन रास्तों पर भीड़ रहेगी
दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकलेगी, इन रास्तों पर भीड़ रहेगी

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में मंगलवार, 13 मई को शाम 4 बजे "तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा" निकाली जाएगी, जो कर्तव्य पथ से शुरू होकर नेशनल वॉर मेमोरियल तक जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए ट्रैफिक जाम की आशंका है। इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

किस रूट पर रहें सावधान?
यात्रा के दौरान सी-हेक्सागन, इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक और भीड़भाड़ हो सकती है। पुलिस ने सलाह दी है कि इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक रूट अपनाएं।

गाड़ियों के लिए जरूरी निर्देश:

  • सी-हेक्सागन और आस-पास की सड़कों पर गाड़ी रोकने या पार्किंग की इजाजत नहीं होगी।
  • गलत पार्किंग पर गाड़ी टो की जाएगी और कार्रवाई होगी।
  • टो की गई गाड़ियां भैरो मंदिर के सामने पार्क की जाएंगी।

इन रास्तों से बचें:

  1. सी-हेक्सागन
  2. इंडिया गेट
  3. तिलक मार्ग
  4. रफी मार्ग
  5. जनपथ
  6. अशोक रोड
  7. मान सिंह रोड
  8. शाहजहां रोड
  9. जाकिर हुसैन मार्ग
  10. पंडारा रोड
  11. पुराना किला रोड

लोगों के लिए सलाह:

  • इन रूट्स से बचें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दें।
  • अगर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस अड्डे जा रहे हैं तो समय से पहले निकलें।
  • ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक अपडेट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक्स (ट्विटर) हैंडल को चेक करते रहें।

Share :

Trending this week

आदमपुर एयरबेस से बोले पीएम मोदी

May - 13 - 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बा... Read More

बीड़ी देने से मना करना महंगा पड़ गया

May - 13 - 2025

देश में अजीब घटनाएं हो रही हैं। कर्नाटक में 5 रुपए के नाश... Read More

दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकलेगी, इन रास्तों पर भीड़ रहेगी

May - 13 - 2025

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में मंगलवार, 13 मई को शाम 4 बजे "तिरंगा ... Read More