Header Image

ट्रंप का बदला सुर: “मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे”

ट्रंप का बदला सुर: “मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे”

Last Updated Sep - 06 - 2025, 11:31 AM | Source : Fela news

डोनाल्ड ट्रंप ने नया बयान देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा, “मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे।” हाल ही में भारत पर सख्त तेवर दिखाने के बाद यह बयान बेहद अहम माना
ट्रंप का बदला सुर
ट्रंप का बदला सुर

भारत और रूस को चीन के करीब बताने वाले बयान के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब नया रुख अपनाया है। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वे हमेशा दोस्त रहेंगे।

हाल ही में ट्रंप ने TruthSocial पर पोस्ट कर दावा किया था कि भारत और रूस “चीन के हाथों खो गए” हैं। इस बयान ने हलचल मचा दी थी। लेकिन अब उन्होंने साफ किया कि पीएम मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत हैं और दोस्ती हमेशा कायम रहेगी।

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक मतभेदों को सुलझाया जा सकता है। गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाए हैं, जिसे भारत ने “अनुचित और अस्वीकार्य” बताया है।

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के बदलते सुर भारत-अमेरिका रिश्तों में नरमी लाने की कोशिश हैं, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक मुद्दों पर तनाव बढ़ा हुआ है।

Share :