Last Updated Sep - 19 - 2025, 04:49 PM | Source : Fela News
भोपाल गरबा विवाद: भाजपा विधायक का गैर-हिंदुओं पर बयान, विपक्ष ने समाज बांटने का आरोप लगाया, सियासत और बहस तेज।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरबा पंडालों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा विधायक ने बयान दिया है कि गैर-हिंदुओं को अगर गरबा में आना है तो वे अपने अब्बा-अम्मी को भी साथ लेकर आएं।
विधायक का कहना है कि गरबा हिंदू धर्म से जुड़ा पारंपरिक उत्सव है और इसमें कुछ लोग गलत नीयत से शामिल होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए ही यह शर्त रखी जा रही है। इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है और सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है।
विपक्षी दलों का कहना है कि यह समाज को बांटने की राजनीति है और त्योहार की भावना को ठेस पहुंचाती है। वहीं, भाजपा विधायक अपने बयान पर अड़े हुए हैं और इसे परंपरा की सुरक्षा से जोड़ रहे हैं।
गरबा के मौके पर दिया गया यह बयान अब प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया है।