Header Image

'मैंने पाकिस्तान में रहने वाली ममेरी बहन से शादी क्यों की...', CRPF जवान ने बताया कारण.

'मैंने पाकिस्तान में रहने वाली ममेरी बहन से शादी क्यों की...', CRPF जवान ने बताया कारण.

Last Updated May - 05 - 2025, 11:56 AM | Source : Fela News

CRPF जवान ने बताया कि उनके पिता को कैंसर है और विभाग की तरफ से लेटर मिलने में देर हो रही थी। मीनल को वीजा भी नहीं मिल रहा था, इसलिए दोनों परिवारों ने वीडियो कॉल
CRPF जवान ने बताया कारण.
CRPF जवान ने बताया कारण.

CRPF Dismissed Jawan: CRPF से निकाले गए जवान मुनीर अहमद ने अपनी पाकिस्तानी ममेरी बहन मीनल से शादी के मामले में सफाई दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2022 में विभाग से शादी की इजाजत मांगी थी, लेकिन जवाब आने में देरी हुई। इसी वजह से मई 2024 में वीडियो कॉल के जरिए शादी कर ली। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कई बातें साफ कीं।

बचपन में ही तय हो गई थी शादी

मुनीर ने बताया कि मीनल उनके मामा की बेटी है और उनकी शादी बचपन में ही तय हो गई थी। उन्होंने कहा, "हमारा परिवार पहले जम्मू-कश्मीर में रहता था। बंटवारे के बाद मीनल का परिवार पाकिस्तान के सियालकोट चला गया।"

शादी के लिए विभाग को भेजे थे लेटर

मुनीर ने बताया कि उन्होंने 31 दिसंबर 2022 को अधिकारियों को लेटर लिखकर शादी की इजाजत मांगी थी। लेकिन 24 जनवरी 2023 को लेटर कुछ सवालों के साथ लौटा दिया गया और शादी की जगह और कार्ड की जानकारी मांगी गई। उन्होंने दोबारा सभी जानकारी देकर लेटर भेजा, जो दिल्ली और जम्मू के अधिकारियों तक पहुंचा। करीब 5 महीने बाद जवाब आया कि उन्होंने विभाग को सूचित कर दिया है।

पिता बीमार, वीजा में दिक्कत, इसलिए वीडियो कॉल पर हुई शादी

मुनीर ने कहा, "मेरे पिता को कैंसर है और विभाग से मंजूरी मिलने में देर हो रही थी। दूसरी तरफ मीनल को भारत का वीजा नहीं मिल रहा था। इसलिए दोनों परिवारों ने मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हमारी शादी करवा दी।" शादी के करीब 9-10 महीने बाद मीनल को भारत आने का वीजा मिला और वह 28 फरवरी 2025 को भारत आई। मुनीर ने इसकी जानकारी विभाग और डिप्टी कमांडेंट को भी दी थी।

लॉन्ग टर्म वीजा के लिए भी किया था आवेदन

भारत आने के बाद मीनल के लिए विजिट वीजा के 15 दिन के अंदर लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया गया। इस दौरान पुलिस वेरिफिकेशन भी हुई और फिर कहा गया कि मीनल भारत में रह सकती है।

बर्खास्तगी की खबर मीडिया से मिली

मुनीर ने बताया कि उन्हें खुद अपनी बर्खास्तगी की जानकारी मीडिया से मिली। बाद में CRPF की तरफ से एक लेटर आया जिसमें उन्हें नौकरी से निकालने की बात कही गई। उन्होंने कहा, "ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका था क्योंकि मैंने शादी से पहले और बाद में दोनों बार विभाग को जानकारी दी थी।"

Share :

Trending this week

शिमला में पांच मंजिला इमारत गिरी

Jul - 01 - 2025

शिमला के भट्टाकुफर माथू कॉलोनी में शनिवार को एक प... Read More

राजस्थान में मिला प्राचीन सरस्वती नदी से जुड़ा जलमार्ग

Jul - 01 - 2025

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने राजस्थान के डीग ... Read More

टी. राजा सिंह का इस्तीफा

Jul - 01 - 2025

तेलंगाना बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अं... Read More