Last Updated Sep - 19 - 2025, 05:42 PM | Source : Fela News
बिहार राजनीति में यादव वोट बैंक पर RJD की पकड़ चुनौती में, BJP और JDU की कोशिशें, लालू परिवार की खींचतान भी असर।
बिहार की राजनीति में यादव वोट बैंक हमेशा से राजद (RJD) की सबसे बड़ी ताकत माना जाता रहा है। लालू प्रसाद यादव ने इसी आधार पर अपनी सियासत खड़ी की और लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहे। लेकिन अब बदलते हालातों में यही मजबूत जड़ें खतरे में नजर आ रही हैं।
पिछले कुछ समय में भाजपा और जदयू दोनों ही दल यादव समाज में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई मौकों पर यादव नेताओं और समाज के योगदान को मंच से याद कर चुके हैं। इसका सीधा असर राजद की पकड़ पर पड़ रहा है।
लालू परिवार के भीतर की खींचतान और नई पीढ़ी के नेतृत्व पर उठते सवाल भी इस वोट बैंक को कमजोर कर सकते हैं। हालांकि अब भी यादव वोटरों का बड़ा हिस्सा राजद के साथ खड़ा दिखता है, लेकिन बदलते राजनीतिक समीकरणों ने चिंता बढ़ा दी है।
आने वाले विधानसभा चुनाव में यही तय करेगा कि लालू परिवार का गढ़ सुरक्षित रहेगा या फिर विरोधी दल सेंध लगाने में कामयाब होंगे।