Header Image

इंडियन मार्केट में न्यू प्लेयर की एंट्री , 25 मार्च को Acer अपना फोन लॉन्च करेगा।

इंडियन मार्केट में न्यू प्लेयर की एंट्री , 25 मार्च को Acer अपना फोन लॉन्च करेगा।

Last Updated Mar - 06 - 2025, 12:32 PM | Source : Fela News

Acer Smartphone Launch Date: Acer फिर से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लौट रहा है। इस महीने, यानी मार्च में, इसका नया फोन लॉन्च होगा। पिछले साल, Acer ने Indkal टे
25 मार्च को Acer अपना फोन लॉन्च करेगा।
25 मार्च को Acer अपना फोन लॉन्च करेगा।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है. हम बात कर रहे हैं Acer की, जो जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है  पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजी ने Acer के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत कंपनी भारत में Acer ब्रांडिंग वाले फोन्स मैन्युफैक्चर और बेचने वाली है.  

पहले खबर थी कि कंपनी अपना फोन 2024 के अंत तक लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कंपनी अपना फोन ला रही है, जिसका टीजर जारी हो चुका है। ब्रांड 25 मार्च 2025 को नया फोन लॉन्च करेगा, और इसका पोस्टर भी लाइव हो गया है।

  क्या होगी कीमत?
प्रोमो इमेज में एक एस्ट्रोनॉट स्पेस में तैरता दिख रहा है, जिसके पीछे काला बैकग्राउंड है। तस्वीर में "The Next Horizon" लिखा है और साथ में Acer का लोगो भी है। पिछले साल पार्टनरशिप के दौरान, कंपनी ने कहा था कि उनका फोकस 15,000 से 50,000 रुपये के बजट वाले फोन्स पर रहेगा।

हालांकि, कंपनी शुरुआत में एंट्री-लेवल सेगमेंट से आ सकती है। उस समय कंपनी ने कहा था कि वे भारत में कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करेंगे, जिनमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस, आधुनिक हार्डवेयर और एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी होगी।

Share :

Trending this week

चेहरे पर ऐसे लगाते हैं एलोवेरा तो हो सकता है नुकसान

Jul - 15 - 2025

Aloe Vera Harmfull Effects: एलोवेरा चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में काफी मद... Read More

चावल का आटा भी स्किन के लिए फायदेमंद

Jul - 08 - 2025

Rice Flour for Glowing Skin:हमारे किचन में ऐसी कई चीजें होती हैं जो खूबसू... Read More

योग को बनाना चाहते हैं जीवन का हिस्सा

Jun - 21 - 2025

योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने... Read More