Last Updated Jul - 28 - 2025, 04:52 PM | Source : Fela Newsg
विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत को पहली स्वर्ण पदक सफलता मिली। कुशाल दलाल और परिणीत कौर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।
विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत को पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में कुशाल दलाल और परिणीत कौर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में तीरंदाजी की दिग्गज मानी जाने वाली दक्षिण कोरिया की टीम को चौंकाते हुए शानदार जीत दर्ज की। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा और फाइनल में उन्होंने जबरदस्त धैर्य और निशानेबाज़ी का प्रदर्शन किया।
यह जीत न सिर्फ टूर्नामेंट में भारत का पहला स्वर्ण पदक है, बल्कि भारतीय तीरंदाजी के उभरते हुए आत्मविश्वास और वैश्विक स्तर पर मजबूत उपस्थिति का भी संकेत है। कुशाल और परिणीत की यह उपलब्धि आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा साबित होगी