Last Updated May - 10 - 2025, 02:32 PM | Source : Fela News
BCCI Change IPL 2025 Venue:खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BCCI ने IPL एक हफ्ते के लिए रोका है। अब लीग मैचों के लिए बोर्ड चार नए शहरों पर व
IPL 2025 In Between Operation Sindoor: 9 मई को BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया। भारत-पाक तनाव के चलते यह कदम उठाया गया। जब IPL दोबारा शुरू होगा, तो वेन्यू बदल सकते हैं। BCCI अब चार शहरों—बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद—में ही मैच कराने पर विचार कर रही है।
8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच चल रहा था, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों के कारण इसे बीच में ही रद्द करना पड़ा। मैच के दौरान पंजाब ने 10.1 ओवर ही खेले थे। इसके बाद स्टेडियम खाली कराया गया।
IPL के सभी खिलाड़ी, स्टाफ और टीम मेंबर वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लौट आए। BCCI ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है, इसलिए IPL को फिलहाल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है।