Last Updated Dec - 11 - 2025, 12:32 PM | Source : Fela News
WhatsApp ने स्टेटस और चैनल में विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स ने स्टेटस के बीच में प्रमोशनल पोस्ट दिखाई देने की शिकायत की है। हालांकि, यूजर्स इन विज
मेटा की मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने स्टेटस और चैनल में विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है। यह व्हाट्सऐप में पिछले कुछ सालों का सबसे बड़ा बदलाव है। भारत समेत कई देशों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। फिलहाल यूजर्स की निजी चैट और कॉल्स एड-फ्री रहेंगी, लेकिन चैनल और स्टेटस में अब प्रमोशनल पोस्ट दिखाई देंगी।
कई यूजर्स ने पिछले दिनों स्टेटस और चैनल्स के बीच एड देखे जाने की जानकारी दी है। मेटा के अनुसार इन एड्स की मदद से लोग बिजनेसेस और उनके प्रोडक्ट्स या सर्विस के बारे में सीधे ऐप से जानकारी ले सकेंगे। एड टारगेटिंग के लिए यूजर की निजी जानकारी इस्तेमाल नहीं होगी और एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन वैसा ही रहेगा।
यूजर्स के पास एड मैनेज या हाइड करने का विकल्प है। किसी भी एड पर टैप कर उसके एडवरटाइजर की जानकारी देखी जा सकती है। एड हाइड करने के लिए स्पॉन्सर्ड लेबल पर टैप करें और हाइड एड चुनें। एड प्रेफरेंस बदलने के लिए सेटिंग्स में जाकर अकाउंट सेंटर में बदलाव किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: