Last Updated Oct - 15 - 2025, 11:45 AM | Source : Fela News
चैटजीपीटी अब सिर्फ एआई असिस्टेंट नहीं रहेगा, इसमें नया फीचर जोड़कर इसे सोशल ऐप की तरह भी बनाया जाएगा।
OpenAI अपने AI चैटबॉट ChatGPT में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है, जो इसे सिर्फ एआई असिस्टेंट नहीं बल्कि सोशल मीडिया जैसा प्लेटफॉर्म बना देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी डायरेक्ट मैसेज (DM) फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर से यूजर्स ChatGPT में एक-दूसरे से सीधे बात कर सकेंगे। इसका मकसद व्हाट्सऐप, सिग्नल और टेलीग्राम जैसी मैसेजिंग ऐप्स को चुनौती देना है।
बीटा वर्जन में यह फीचर केलपिको रूम्स नाम से एंड्रॉयड पर देखा गया है। iPhone पर OpenAI का सोरा ऐप भी ऐसा ही फीचर देता है, जहां यूजर्स वीडियो प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर सकते हैं। ChatGPT में आने के बाद यह क्रिएटर्स, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स के लिए एक कॉलेब्रेटिव वर्कस्पेस बन जाएगा।
इस फीचर में ग्रुप चैट बनाने का ऑप्शन भी मिल सकता है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं। यह भरोसे के लिए जरूरी है, जैसा व्हाट्सऐप, सिग्नल और टेलीग्राम में होता है।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब OpenAI लगातार ChatGPT की क्षमता बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऐप्स SDK लॉन्च किया, जिससे डेवलपर्स ChatGPT में कस्टम AI-पावर्ड ऐप्स बना सकते हैं। इसके अलावा ऑटोनोमस एजेंट्स भी पेश किए गए, जो यूजर्स के लिए वेब ब्राउजिंग, फॉर्म भरना और ऑनलाइन काम आसान बनाते हैं।
ये भी पढ़ें-