Header Image

लैपटॉप स्क्रीन साफ करने के आसान तरीके मिनटों में चमकाएं

लैपटॉप स्क्रीन साफ करने के आसान तरीके मिनटों में चमकाएं

Last Updated Nov - 07 - 2025, 12:27 PM | Source : Fela News

लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल करने से स्क्रीन पर धूल और फिंगरप्रिंट जम जाते हैं, जिससे साफ दिखाई नहीं देता. इसलिए इसे साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
लैपटॉप स्क्रीन साफ करने के आसान तरीके मिनटों में चमकाएं
लैपटॉप स्क्रीन साफ करने के आसान तरीके मिनटों में चमकाएं

 

बार-बार इस्तेमाल से लैपटॉप की स्क्रीन पर धूल और उंगलियों के निशान जम जाते हैं, जिससे न सिर्फ विजिबिलिटी घटती है बल्कि यूज करने का अनुभव भी खराब होता है. इसे साफ करते समय सावधानी जरूरी है, क्योंकि ज्यादा दबाव देने या हार्ड केमिकल इस्तेमाल करने से स्क्रीन की प्रोटेक्टिव लेयर खराब हो सकती है.

कैसे करें सफाई:

सफाई से पहले लैपटॉप को बंद कर दें और ठंडा होने का इंतजार करें. हल्की धूल के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें. अगर निशान जिद्दी हों तो डिस्टिल्ड पानी से साफ करें. कोनों की सफाई के लिए एयर कंप्रेशर या क्लीनिंग वाइप्स का यूज कर सकते हैं. दोबारा इस्तेमाल से पहले स्क्रीन को पूरी तरह सूखने दें.

क्या न करें:

पेपर टॉवल, टिश्यू पेपर या एल्कोहल-अमोनिया वाले क्लीनर से स्क्रीन साफ न करें. कभी भी स्क्रीन पर सीधे लिक्विड स्प्रे न करें, इससे अंदर के पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

गंदगी से बचाव के तरीके:

स्क्रीन और कीबोर्ड के बीच माइक्रोफाइबर कपड़ा रखें, लैपटॉप को कवर में रखें, पास में कुछ खाएं-पीएं नहीं और स्क्रीन को अनावश्यक रूप से न छुएं.

ये भी पढ़ें- World Expensive Cars: दुनिया की सबसे महंगी कारें, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

 

Share :

Trending this week

लैपटॉप स्क्रीन साफ करने के आसान तरीके मिनटों में चमकाएं

Nov - 07 - 2025

 

बार-बार इस्तेमाल से लैपटॉप की स्क्रीन पर धूल और उं... Read More

दुनिया की सबसे महंगी कारें

Nov - 06 - 2025

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक लग्जरी कार हो, लेकि... Read More

WhatsApp के आगे फीका पड़ा Arattai टॉप 100 से बाहर

Nov - 05 - 2025

कुछ समय पहले तक Zoho की Arattai ऐप को व्हाट्सऐप का देसी विकल्प बत... Read More