Last Updated Jul - 11 - 2025, 11:10 AM | Source : Fela News
अगर आप भी फालतू ईमेल्स से परेशान हैं और स्टोरेज जल्दी भर जाता है जिससे जरूरी मेल पढ़ना मुश्किल हो जाता है, तो Gmail का नया Manage Subscriptions फीचर आपके लिए बह
अगर आप भी बेकार ईमेल्स से परेशान हैं और स्टोरेज जल्दी फुल हो जाता है जिससे जरूरी मेल्स छूट जाते हैं, तो Gmail का नया Manage Subscriptions फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद है।
क्यों आता है इतना फालतू मेल?
अक्सर हम किसी ब्रांड या वेबसाइट को अनजाने में सब्सक्राइब कर लेते हैं, और फिर रोज़ाना ढेर सारे ऑफर, न्यूजलेटर और प्रमोशनल ईमेल्स आने लगते हैं। इन्हीं दिक्कतों को हल करने के लिए Gmail ने ये स्मार्ट फीचर लॉन्च किया है।
Manage Subscriptions फीचर क्या करता है?
यह फीचर आपके सारे सब्सक्रिप्शन की लिस्ट दिखाता है।
AI की मदद से Gmail स्कैन करता है कि आपने किन कंपनियों को सब्सक्राइब किया है।
आपको एक लिस्ट दिखती है, जहां से आप अनचाहे मेल्स को Unsubscribe, Block या Spam में भेज सकते हैं।
जरूरी सब्सक्रिप्शन को वैसे ही रहने दिया जा सकता है।
कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर?
किनके लिए है यह फीचर?
यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो रोज़ाना दर्जनों प्रमोशनल और ब्रॉडकास्ट मेल्स से परेशान रहते हैं। अब जरूरी और बेकार मेल्स को आसानी से अलग किया जा सकता है।