Last Updated May - 20 - 2025, 04:48 PM | Source : Fela News
Google Find My Device: गूगल ने अपनी मशहूर सर्विस Find My Device को नया रूप दिया है, जिसे अब “Find Hub” कहा जाएगा।
Google Find My Device: गूगल ने अपनी लोकप्रिय सेवा Find My Device का नाम बदलकर अब “Find Hub” कर दिया है और इसमें नए फीचर्स भी जोड़े हैं। पहले यह सिर्फ खोए हुए एंड्रॉइड फोन ढूंढने में मदद करता था, लेकिन अब यह कई अन्य चीज़ों को भी ट्रैक कर सकता है।
इसमें सैटेलाइट से लोकेशन ट्रैकिंग, नए ब्लूटूथ टैग्स और एयरलाइन कंपनियों के साथ साझेदारी जैसे नए फीचर्स हैं।
यह सेवा 2013 में शुरू हुई थी और अब इसमें कई नए पार्टनर्स जुड़ गए हैं, जिनमें लगेज ब्रांड और बच्चों के लिए ब्लूटूथ टैग्स भी शामिल हैं। Motorola के नए moto tags को भी जल्द ही खोजा जा सकेगा।
2025 के अंत तक सैटेलाइट से ट्रैकिंग का ऑप्शन आएगा, जिससे मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी डिवाइस ढूंढे जा सकेंगे।
गूगल ने कई एयरलाइंस के साथ मिलकर यात्रियों को उनका लगेज ट्रैक करने में मदद देने की योजना बनाई है, जिनमें British Airways, Singapore Airlines जैसी बड़ी एयरलाइंस शामिल हैं।