Last Updated Nov - 19 - 2025, 05:15 PM | Source : Fela News
व्हाट्सऐप जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है, जिससे एक ही फोन पर दो अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकेंगे. फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग में है.
WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है—अब बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के एक ही फोन पर दो अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकेंगे. ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए नया टेस्टफ्लाइट बीटा जारी कर रही है, जिसमें यह फीचर टेस्ट हो रहा है. इस फीचर की मांग काफी समय से की जा रही थी.
सेटिंग्स में मिलेगा नया अकाउंट लिस्ट सेक्शन
WABetaInfo के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर को ऐप की सेटिंग में नया Account List सेक्शन दिख रहा है. यहीं से यूजर नया अकाउंट जोड़ पाएंगे. टेस्टिंग में यूज़र दो अकाउंट ऐड कर सकते हैं. सेटअप काफी आसान है—नए नंबर से अकाउंट बनाया जा सकता है या किसी दूसरे फोन पर चल रहे WhatsApp Business अकाउंट को लिंक किया जा सकता है. QR कोड स्कैन करके भी दूसरा अकाउंट कनेक्ट किया जा सकेगा. सेटअप पूरा होते ही सेकेंडरी अकाउंट की चैट और सेटिंग प्राइमरी फोन में सिंक हो जाएंगी.
दोनों अकाउंट अलग-अलग तरह से काम करेंगे
एक ही डिवाइस पर होने के बावजूद दोनों अकाउंट बिलकुल अलग चलेंगे. दोनों के लिए अलग चैट बैकअप, नोटिफिकेशन सेटिंग और बाकी प्रीफरेंस होंगी. नोटिफिकेशन में लेबल भी दिखेगा, जिससे पता चलेगा कि कौन-सी नोटिफिकेशन किस अकाउंट की है.
फीचर कब आएगा?
अभी यह फीचर टेस्टिंग में है. कंपनी टेस्टिंग पूरी होने के बाद बदलाव करती है और फिर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए फीचर जारी करती है. फिलहाल इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-