Header Image

व्हाट्सएप ला रहा डुअल अकाउंट फीचर, एक डिवाइस पर दो अकाउंट

व्हाट्सएप ला रहा डुअल अकाउंट फीचर, एक डिवाइस पर दो अकाउंट

Last Updated Nov - 19 - 2025, 05:15 PM | Source : Fela News

व्हाट्सऐप जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है, जिससे एक ही फोन पर दो अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकेंगे. फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग में है.
व्हाट्सएप ला रहा डुअल अकाउंट फीचर
व्हाट्सएप ला रहा डुअल अकाउंट फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है—अब बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के एक ही फोन पर दो अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकेंगे. ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए नया टेस्टफ्लाइट बीटा जारी कर रही है, जिसमें यह फीचर टेस्ट हो रहा है. इस फीचर की मांग काफी समय से की जा रही थी.

सेटिंग्स में मिलेगा नया अकाउंट लिस्ट सेक्शन

WABetaInfo के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर को ऐप की सेटिंग में नया Account List सेक्शन दिख रहा है. यहीं से यूजर नया अकाउंट जोड़ पाएंगे. टेस्टिंग में यूज़र दो अकाउंट ऐड कर सकते हैं. सेटअप काफी आसान है—नए नंबर से अकाउंट बनाया जा सकता है या किसी दूसरे फोन पर चल रहे WhatsApp Business अकाउंट को लिंक किया जा सकता है. QR कोड स्कैन करके भी दूसरा अकाउंट कनेक्ट किया जा सकेगा. सेटअप पूरा होते ही सेकेंडरी अकाउंट की चैट और सेटिंग प्राइमरी फोन में सिंक हो जाएंगी.

दोनों अकाउंट अलग-अलग तरह से काम करेंगे

एक ही डिवाइस पर होने के बावजूद दोनों अकाउंट बिलकुल अलग चलेंगे. दोनों के लिए अलग चैट बैकअप, नोटिफिकेशन सेटिंग और बाकी प्रीफरेंस होंगी. नोटिफिकेशन में लेबल भी दिखेगा, जिससे पता चलेगा कि कौन-सी नोटिफिकेशन किस अकाउंट की है.

फीचर कब आएगा?

अभी यह फीचर टेस्टिंग में है. कंपनी टेस्टिंग पूरी होने के बाद बदलाव करती है और फिर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए फीचर जारी करती है. फिलहाल इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-  

लैपटॉप से फोन चार्ज करना सही है या नुकसानदायक? जानें सच

Share :

Trending this week

क्या यूट्यूब की बादशाहत खत्म होगी?

Dec - 24 - 2025

क्या यूट्यूब की बादशाहत को अब चुनौती मिलने वाली है? ... Read More

स्मार्ट रिंग से क्या बदल जाएगा फिटनेस ट्रैकिंग का तरीका

Dec - 20 - 2025

भारतीय टेक कंपनी boAt ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग Valour Ring... Read More

iPhone Fold का असली रूप अब सामने….

Dec - 20 - 2025

हाल ही में सामने आए लीक से पता चला है कि Apple का पहला ... Read More