Last Updated Sep - 08 - 2025, 02:46 PM | Source : Fela News
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच मुकाबले में कमजोर सेना कितनी देर टिक पाएगी, यह उनकी तैयारी, हथियार और रणनीति पर निर्भर करेगा। अमेरिका की सेना तकनीक और ताकत में काफी
दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका और 50वें नंबर पर मानी जाने वाली वेनेजुएला की सेना के बीच तुलना अपने आप में चौंकाने वाली है। सवाल यह है कि अगर दोनों देशों के बीच जंग छिड़े तो वेनेजुएला आखिर कितनी देर तक टिक पाएगा।
अमेरिका के पास आधुनिक हथियार, परमाणु ताकत, वायुसेना और नेवी का विशाल नेटवर्क है। उसका रक्षा बजट पूरी दुनिया में सबसे बड़ा है। वहीं, वेनेजुएला की सेना संसाधनों और तकनीक के लिहाज से काफी पीछे है। उसका बजट भी बेहद सीमित है और राजनीतिक अस्थिरता ने उसकी ताकत को और कमजोर किया है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि सीधी जंग में वेनेजुएला लंबे समय तक अमेरिका के सामने खड़ा नहीं हो सकता। हालांकि, गुरिल्ला रणनीति और स्थानीय भूगोल का फायदा उठाकर वह कुछ समय तक मुकाबला कर सकता है।
इस तुलना से साफ है कि पारंपरिक युद्ध में दोनों देशों की ताकत का फर्क बेहद बड़ा है और नतीजा एकतरफा ही रहने की संभावना है।