Last Updated Jul - 09 - 2025, 12:32 PM | Source : Fela News
बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का आतंक चरम पर पहुंच गया है। पिछले छह महीनों में BLA ने 284 हमलों को अंजाम देकर 668 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उता
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीते छह महीनों के भीतर BLA ने कुल 284 हमले किए हैं, जिनमें 668 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इस तरह के हमलों ने पाकिस्तान की सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया है।
BLA बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग करने वाला एक प्रमुख उग्रवादी संगठन है जो लंबे समय से पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ संघर्षरत है। हाल के हमलों में न सिर्फ सुरक्षाबलों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है, बल्कि सेना के काफिलों और चौकियों पर भी बड़े पैमाने पर हमले किए गए हैं। इस बढ़ती हिंसा से इलाके में दहशत का माहौल है और पाकिस्तानी सेना भारी दबाव में है।
BLA का कहना है कि वह अपने हक और आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा है और पाकिस्तानी सेना के दमन के खिलाफ हर संभव कदम उठाएगा। दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार इन हमलों को देश की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा मान रही है। फिलहाल बलूचिस्तान में तनाव चरम पर है और हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।