Header Image

Bimstec 6th Summit: BIMSTEC में कितने देश शामिल हैं? जानें यह संगठन दूसरों के मुकाबले कितना मजबूत है।

Bimstec 6th Summit: BIMSTEC में कितने देश शामिल हैं? जानें यह संगठन दूसरों के मुकाबले कितना मजबूत है।

Last Updated Apr - 03 - 2025, 06:12 PM | Source : Fela News

Bimstec 6th Summit: BIMSTEC का छठा सम्मेलन 4 अप्रैल को बैंकॉक में होगा। पीएम मोदी वहां पहुंच चुके हैं। जानें इसमें कौन-कौन से देश शामिल हैं और यह संगठन कितना मज
Bimstec 6th Summit: BIMSTEC में कितने देश शामिल हैं
Bimstec 6th Summit: BIMSTEC में कितने देश शामिल हैं

Bimstec 6th Summit: BIMSTEC (बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) का छठा शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल को बैंकॉक में होगा। इससे पहले 2 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हो चुकी है, और 3 अप्रैल को विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

BIMSTEC के सदस्य देश
BIMSTEC एक बहुपक्षीय संगठन है, जिसमें बांग्लादेश, भारत, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल और थाईलैंड शामिल हैं। इसका मुख्यालय ढाका, बांग्लादेश में है। यह संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया को आपस में जोड़ता है। इसकी स्थापना 1997 में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए की थी।

BIMSTEC का उद्देश्य
इस संगठन का लक्ष्य सदस्य देशों में आर्थिक विकास को तेज करना, आपसी सहयोग बढ़ाना और समानता को बढ़ावा देना है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देशों के नेताओं को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया था।

कितना ताकतवर है BIMSTEC?
BIMSTEC दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच एक महत्वपूर्ण पुल की तरह काम करता है। भारत इस संगठन के सबसे प्रभावशाली देशों में से एक है। यह बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में हिंद और प्रशांत महासागर के केंद्र के रूप में उभर सकता है। साथ ही, यह सार्क और आसियान देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का मंच भी प्रदान करता है। दुनिया के कुल व्यापार का एक चौथाई हिस्सा बंगाल की खाड़ी से गुजरता है, जिससे यह संगठन और भी अहम हो जाता है।
 

Share :

Trending this week

ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग

Aug - 02 - 2025

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने शुक्रव... Read More

क्या ट्रंप के टैरिफ वार पर भारत भी दिखाएगा चीन-ब्राजील जैसी सख्ती?

Aug - 01 - 2025

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत ... Read More

श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ NISAR सैटेलाइट

Jul - 31 - 2025

भारत और अमेरिका के बीच अब तक की सबसे बड़ी स्पेस साझेदारी ... Read More