Header Image

पाकिस्तान में बस पर हमला, पहचान पूछकर 9 यात्रियों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

पाकिस्तान में बस पर हमला, पहचान पूछकर 9 यात्रियों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

Last Updated Jul - 11 - 2025, 10:57 AM | Source : Fela News

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर बड़ा हमला हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, बंदूकधारियों ने पहचान पूछकर 9 लोगों को मार डाला।
पाकिस्तान में बस पर हमला
पाकिस्तान में बस पर हमला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस पर बड़ा हमला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारबंद हमलावरों ने यात्रियों से पहचान पूछी और 9 लोगों को गोली मार दी। सभी मारे गए लोग पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से थे और क्वेटा से लाहौर जा रहे थे। हमला बलूचिस्तान के झोब इलाके में नेशनल हाईवे पर हुआ।

हमलावरों ने बस रोककर पूछी पहचान

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने बताया कि हमलावरों ने बस को रोका, यात्रियों से पहचान पूछी और 9 को गोली मार दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली

अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इससे पहले बलूच संगठनों द्वारा ऐसे हमले किए जाते रहे हैं। बलूचिस्तान की सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यात्रियों को बस से उतारा और फिर 9 मासूमों को मार डाला।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से ज्यादा लोग सवार थे। कुछ जगहों पर आज भी गोलीबारी की खबरें हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि सभी हमलों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।

Share :

Trending this week

कनाडा पर शुल्क बढ़ाने के बीच ट्रंप ने दिए संकेत

Jul - 11 - 2025

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्... Read More

पाकिस्तान में बस पर हमला

Jul - 11 - 2025

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस पर बड़ा हमला हुआ है। र... Read More