Last Updated Jul - 11 - 2025, 10:57 AM | Source : Fela News
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर बड़ा हमला हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, बंदूकधारियों ने पहचान पूछकर 9 लोगों को मार डाला।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस पर बड़ा हमला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारबंद हमलावरों ने यात्रियों से पहचान पूछी और 9 लोगों को गोली मार दी। सभी मारे गए लोग पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से थे और क्वेटा से लाहौर जा रहे थे। हमला बलूचिस्तान के झोब इलाके में नेशनल हाईवे पर हुआ।
हमलावरों ने बस रोककर पूछी पहचान
'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने बताया कि हमलावरों ने बस को रोका, यात्रियों से पहचान पूछी और 9 को गोली मार दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली
अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इससे पहले बलूच संगठनों द्वारा ऐसे हमले किए जाते रहे हैं। बलूचिस्तान की सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यात्रियों को बस से उतारा और फिर 9 मासूमों को मार डाला।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले
मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से ज्यादा लोग सवार थे। कुछ जगहों पर आज भी गोलीबारी की खबरें हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि सभी हमलों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।