Last Updated Sep - 05 - 2025, 04:36 PM | Source : Fela News
यूएन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गाज़ा युद्ध ने बच्चों पर गहरी चोट छोड़ी है। अब तक 21 हज़ार बच्चे विकलांग हो चुके हैं, हालात बेहद चिंताजनक बताए गए।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने गाज़ा में जारी युद्ध की भयावह तस्वीर सामने रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 21,000 बच्चे विकलांग हो चुके हैं। लगभग 40,500 बच्चों को युद्ध से जुड़े नए घाव लगे हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा स्थायी रूप से विकलांग हो गए हैं। यह आंकड़े संयुक्त राष्ट्र की Committee on the Rights of Persons with Disabilities ने जारी किए।
लगभग दो साल से जारी इस संघर्ष ने गाज़ा की पूरी पीढ़ी को गहरी चोट दी है। रिपोर्ट के अनुसार, लगातार बमबारी और हिंसा में बड़ी संख्या में बच्चे या तो अपने अंग खो बैठे हैं या गंभीर शारीरिक नुकसान झेल रहे हैं। विकलांगता के साथ जीवन बिताने की मजबूरी उनके परिवारों और समाज पर भी गहरी मार डाल रही है।
संयुक्तराष्ट्र ने इसे बच्चों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर हिंसा जारी रही तो आने वाले समय में गाज़ा के बच्चों का भविष्य और भी अधिक अंधकारमय हो जाएगा।
इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने गाज़ा में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और मानवीय संकट की ओर ध्यान दिलाया था। लेकिन यह नया आंकड़ा युद्ध के बच्चों पर पड़े लंबे और स्थायी प्रभाव की भयावहता को और स्पष्ट करता है।