Last Updated Sep - 04 - 2025, 01:45 PM | Source : Fela News
ऑस्ट्रेलिया में हुए ‘मार्च फॉर ऑस्ट्रेलिया’ प्रदर्शन के दौरान भारतीय प्रवासियों को निशाना बनाया गया। समुदाय में चिंता और आक्रोश बढ़ा, वहीं सुरक्षा एजेंसियां हाल
31 अगस्त 2025 को ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े शहरों—सिडनी, मेलबर्न, पर्थ और ब्रिसबेन, में “मार्च फॉर ऑस्ट्रेलिया” के नाम से प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों में हजारों लोग शामिल हुए और बड़े पैमाने पर आव्रजन का विरोध किया। कई जगह भारतीय प्रवासियों को नौकरी और संस्कृति के लिए खतरा बताया गया।
इन रैलियों को दूर-दराज़ दक्षिणपंथी और नव-नाज़ी समूहों से जोड़ा जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार और विपक्ष ने इन्हें विभाजनकारी और चरमपंथी करार देते हुए कड़ी निंदा की है। वहीं भारतीय समुदाय के नेताओं ने सतर्कता बरतने की अपील की है, जबकि कई प्रवासी असुरक्षा और डर की भावना जता रहे हैं।
भारतीय अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं, हालांकि अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि प्रवासियों का समर्थन जारी रहेगा और नफरत फैलाने वाले समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।