Last Updated Aug - 28 - 2025, 03:15 PM | Source : Fela NEWS
प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात तय हुई है। इसमें टैरिफ पर अहम चर्चा होगी, जिससे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता
SCO समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात का शेड्यूल तय हो गया है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में व्यापार और टैरिफ को लेकर गहन बातचीत होगी। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने भारत और चीन दोनों पर टैरिफ का दबाव बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, मोदी और जिनपिंग के बीच होने वाली इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार को लेकर रणनीतियां बनाई जाएंगी। भारत के लिए यह मौका है कि वह न केवल चीन से अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करे बल्कि अमेरिकी दबाव का सामना करने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तलाशे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर भारत और चीन टैरिफ को लेकर कोई साझा समझौता या पहल करते हैं, तो ट्रंप प्रशासन की रणनीति को बड़ा झटका लग सकता है। यह मुलाकात न सिर्फ एशिया की अर्थव्यवस्था बल्कि वैश्विक व्यापार समीकरणों के लिए भी अहम मानी जा रही है।