Last Updated Aug - 28 - 2025, 03:06 PM | Source : Fela News
प्रधानमंत्री मोदी ने टैरिफ लागू होने से पहले संदेश दिया—‘वोकल फॉर लोकल’। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद अपनाना सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि जीवन का मंत्र बनना चाहिए।
अमेरिकी टैरिफ लागू होने से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने की अपील की और कहा कि स्वदेशी ही जीवन का मंत्र होना चाहिए।
करीब 30 मिनट लंबे भाषण में पीएम मोदी ने न तो टैरिफ का जिक्र किया और न ही उसके असर पर कोई टिप्पणी की। उन्होंने न अमेरिका का नाम लिया और न ही राष्ट्रपति ट्रंप का। इसके बजाय उन्होंने भारत-जापान संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि जापानी कंपनियों ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ अभियानों को मजबूती दी है।
मोदी के इस संदेश को विशेषज्ञ अमेरिका की चुनौतियों के बीच आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनता का मनोबल बढ़ाने की कोशिश मान रहे हैं।