Last Updated Sep - 18 - 2025, 04:20 PM | Source : Fela News
नासा ने खुलासा किया है कि सूरज पहले से ज्यादा एक्टिव हो रहा है। सौर गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे धरती पर सैटेलाइट और कम्युनिकेशन सिस्टम पर असर पड़ सकता
NASA के वैज्ञानिकों ने बताया है कि सूरज इस समय असामान्य रूप से ज्यादा सक्रिय हो गया है। हाल ही में सौर तूफानों और ध्रुवीय रोशनी (ऑरोरा) की घटनाओं में तेजी देखी गई है, जो इसकी बढ़ती गतिविधियों का संकेत है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सूरज अपने 11 साल के सौर चक्र के चरम दौर की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान ज्यादा सनस्पॉट्स और सौर विस्फोट देखने को मिलते हैं। इसका असर धरती पर भी पड़ सकता है—जैसे सैटेलाइट कम्युनिकेशन, जीपीएस सिस्टम और पावर ग्रिड में दिक्कतें आना।
हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। सौर गतिविधियों की निगरानी लगातार की जा रही है ताकि समय रहते किसी भी संभावित असर से बचाव किया जा सके।
यह साफ है कि आने वाले समय में सूरज की बढ़ती सक्रियता धरती पर टेक्नोलॉजी और स्पेस मिशनों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाली है।