Last Updated Sep - 19 - 2025, 04:59 PM | Source : Fela News
फ्रांस बजट विरोध: Gen Z और यूनियनों का गुस्सा सड़कों पर, महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ रैलियां, सरकार पर नीतिगत दबाव बढ़ा।
फ्रांस इन दिनों बड़े विरोध प्रदर्शनों का गवाह बन रहा है। ताज़ा बजट के खिलाफ युवाओं, खासकर Gen Z और यूनियनों का गुस्सा सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है। राजधानी पेरिस से लेकर दूसरे शहरों तक हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की।
यह विरोध केवल आर्थिक मुद्दों तक सीमित नहीं है। युवाओं का कहना है कि बढ़ती महंगाई, रोजगार की कमी और बजट में की गई कटौतियों ने उनके भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी जगह-जगह रैलियां निकाल रहे हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है।
नेपाल जैसे देशों में हाल ही में हुए जनाक्रोश की तुलना अब फ्रांस के प्रदर्शनों से की जा रही है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां गुस्से की आग भड़काने वाले मुद्दे आर्थिक फैसले हैं।
फ्रांस में ये आंदोलन लगातार बढ़ रहा है और अब देखना होगा कि सरकार दबाव झेलते हुए अपनी नीतियों में कोई बदलाव करती है या नहीं।