Last Updated Nov - 08 - 2025, 05:21 PM | Source : Fela News
अमेरिका और दक्षिण कोरिया की वार्ता से उत्तर कोरिया भड़क गया। प्योंगयांग ने इसे उकसाने वाली नीति बताते हुए ‘आक्रामक कार्रवाई’ की खुली धमकी दी है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सुरक्षा सहयोग को लेकर हुई हालिया वार्ता के बाद उत्तर कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्योंगयांग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अब “और अधिक आक्रामक कार्रवाई” करेगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर साझा रणनीति पर चर्चा की थी।
उत्तर कोरिया ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका की "उकसाने वाली सैन्य गतिविधियां" और दक्षिण कोरिया के साथ उसकी सुरक्षा वार्ताएं क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा हैं। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान उत्तर कोरिया के आने वाले मिसाइल परीक्षणों या सैन्य अभ्यासों का संकेत हो सकता है।
हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने कई बार मिसाइल परीक्षण किए हैं और अमेरिका पर "युद्ध की तैयारी" का आरोप लगाया है। अब इस नई धमकी से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है। अमेरिका ने फिलहाल इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकत से भड़का तालिबान, बोला…सीमा पर शांति संभव नहीं