Last Updated Aug - 26 - 2025, 04:39 PM | Source : Fela News
इंडिया पोस्ट ने बड़ा ऐलान किया है कि अमेरिका के लिए डाक सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। तकनीकी और संचालन कारणों से यह कदम उठाया गया है।
इंडिया पोस्ट ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह फैसला उस समय आया जब अमेरिका ने नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर 14324 लागू किया, जिसके तहत अब 800 डॉलर तक की वस्तुओं पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट खत्म कर दी गई है।
नए नियमों के अनुसार अमेरिका में जाने वाले हर शिपमेंट पर कस्टम ड्यूटी लगेगी, सिर्फ 100 डॉलर तक के गिफ्ट पैकेज को छूट दी गई है। साथ ही, कैरियर्स और ‘क्वालिफाइड पार्टियों’ पर ड्यूटी कलेक्शन की जिम्मेदारी तय की गई है। लेकिन कई तकनीकी और ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण एयरलाइंस ने अमेरिका के लिए डाक स्वीकार करना बंद कर दिया है।
इंडिया पोस्ट ने कहा कि फिलहाल केवल पत्र, दस्तावेज और कम मूल्य के गिफ्ट ही भेजे जा सकेंगे। जिन ग्राहकों ने गैर-योग्य पार्सल बुक किए हैं, उन्हें रिफंड मिलेगा। विभाग ने आश्वासन दिया है कि अमेरिकी अधिकारियों और एयरलाइंस से बातचीत जारी है ताकि जल्द ही पूरी सेवा बहाल की जा सके।