Last Updated Sep - 05 - 2025, 04:34 PM | Source : Fela News
विजय परेड में पहली बार पुतिन, जिनपिंग और किम जोंग उन एक साथ नजर आए। बैठक के बाद किम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए, जिससे कूटनीतिक हलचल तेज हो गई।
चीन की विजय परेड ने इस बार एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज किया, जब पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक साथ मंच पर दिखाई दिए। यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित की गई थी।
हालांकि इन नेताओं की द्विपक्षीय मुलाकातें पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार तीनों का एक साथ दिखना अंतरराष्ट्रीय राजनीति के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है। बैठक के दौरान सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें किम जोंग उन के बैठक समाप्त होने के बाद उनके सहयोगी तुरंत सक्रिय हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो स्टाफ सदस्य उस कुर्सी और मेज़ को साफ कर रहे हैं, जिन पर किम बैठे थे। यहां तक कि उनके इस्तेमाल किए गए गिलास को भी सावधानी से ट्रे में रख लिया गया।
किम के सहयोगियों द्वारा इस तरह की ‘डिकंटैमिनेशन’ की वजह साफ नहीं है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह कदम रूस की शक्तिशाली सुरक्षा एजेंसियों से सतर्कता बरतने के लिए उठाया गया हो सकता है। गौरतलब है कि पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा एजेंसी उनके विदेश दौरों के दौरान उनके शरीर से जुड़े कचरे को भी एकत्र करती है, ताकि उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी किसी विदेशी खुफिया एजेंसी तक न पहुंचे।
बैठक के दौरान रूस और उत्तर कोरिया के बीच रिश्तों को लेकर भी चर्चा हुई। पुतिन ने किम जोंग उन का धन्यवाद किया कि उन्होंने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस की मदद के लिए अपनी सेना के कुछ हिस्सों को तैनात किया। यह मुलाकात न केवल एशियाई राजनीति बल्कि वैश्विक भू-राजनीति के लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है।